
मानसून के दौरान केदारनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रीयों को दिक्कतों व परेषानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रशासन ने पहली बार बाबा केदारनाथ के प्रांगण सहित चबूतरे तक रेन शेल्टर लगा दिये हैं। जिससे अब भारी बरसात या बर्फबारी के बीच भी श्रद्वालु आराम से केदारनाथ धाम में रूक सकते हैं। वहीं जिला प्रषासन इन रेन शेल्टरों को हेलीपैड तक लगाये जाने की कार्य योजना बना रहा है।
विदित हो कि हर साल कपाट खुलने के बाद भारी संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन करने केदारनाथ धाम पहुॅचते हैं। लेकिन उच्च हिमालयी क्षेत्र होने के कारण यहॉ मौसम में कब परिवर्तन आ जाये कोई कह नहीं सकता। ऐसे में बारिष व बर्फबारी के दौरान श्रद्वालु व यात्री भीगते हुये ही दर्षन करने को मजबूर होते हैं। यात्री बाबा के दर्शन करने के लिये बारिश व बर्फबारी में लाइनों में खड़े रहते थे, लेकिन इस बार प्रशासन की अनूठी पहल के बाद भक्तों की सुविधा को देखते हुए रेन शेल्टरों का निर्माण किया गया है। अब बाबा के भक्त आसानी से आराध्यदेव बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं।