सुदेश गौड़
श्रीनगर। एनएच 58 पर स्थित श्रीनगर जीएमओ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म होने से यात्रीयों व स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को पेट्रोल भरवाने के लिए 3 से 10 किलोमीटर दूर मलेथा-श्रीकोट के चक्कर काटने पड़े। बताया जा रहा है कि नीचे से पेट्रोल की सप्लाई न होने से श्रीनगर में पेट्रोल की किल्लत हुई है। जब तक नीचे से सप्लाइ नहीं आ जाती तब तक तेल की किल्लत रहेगी। जीएमओ पंट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म होने के कारण लोगों को श्रीकोट और मलेथा स्थित पेट्रोल पंप के लिए दौड लगानी पडी। जिसके कारण इन पंपों पर पेट्रोल की ज्यादा मांग होने के कारण दोपहर के समय ही पेट्रोल का स्टाक खत्म हो गया। श्रीनगर जीएमओ पेट्रोल पंप पर मंगलवार दिन से ही पेट्रोल, डीजल की किल्लत शुरू हो गई थी। जबकि बुधवार को पेट्रोल की आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से लोगों को श्रीकोट व मलेथा पेट्रोल भरवाने जाना पड़ाः इन पंपों पर भी सीमित स्टॉक होने से आपूर्ति कराने में दिक्कतें हुईं। डीजल का स्टॉक कम होने के कारण काम चलाने के लिए डीजल उपलब्ध कराया गया। पंप संचालकों ने बताया कि नीचे से ही सप्लाई प्रभावित होने के कारण यह समस्या आ रही है। जैसी ही पेट्रोल डीजल की सप्लाई होती है, वैसे ही लोगों को पेट्रोल डीजल वितरित किया जाएगा।