तेज रफ्तार लगातार हादसों को न्यौता दे रही है। जहॉ एक ओर देर रात तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल के समीप एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 4 4 व्यक्ति गंभीर घायल हो गये तो वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग हिमांचल प्रदेष के बताये जा रहे हैं। जो घूमने के लिये उत्तराखण्ड़ के रूद्रप्रयाग पहुॅचे थे। फिलहाल घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी घटना ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर श्रीनगर स्थित घस्यिामहादेव के समीप की है। यहॉ सुबह करीब 8.30 बजेएक बस ने चलती कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे टक्कर मार दी। जिससे कार का अगला हिस्सा टूट गया। जिसके बाद कार व बस चालक के बीच जमकर बहस बाजी हुई। लगातार पहाड़़ों में ओवर स्पीडिंग व ओवर टेक करने के चक्कर में दुर्घटनायें हो रही है। जिसमें यात्रीयों को जान तक गवानी पड़ रही है।