पौड़ी जनपद के घुडदौडस्यूँ में एक नबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। नाबलिक के परिजनों ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार घुडदौडस्यूँ निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज की कि उनके गांव का एक लड़का उनकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था तथा उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का संदेह व्यक्त किया गया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पीड़िता एवं गवाहों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए राकेश नेगी निवासी पट्टी घुडदौडस्यूँ जनपद पौडी गढवाल को देर रात्रि में मुखबिर की सूचना पर कोटद्वार तिराहे के पास पौड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
