• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

गढ़वाल विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कैलेंडर 2022.23 जारी, पढ़े कब से होंगी कक्षाये शरू…? कैसे होगी एडमिशन प्रक्रिया.?

Jun 20, 2022
hnbgu
Spread the love

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रवेश समिति की बैठक कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में नये सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर के साथ ही अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि नये सत्र में छात्रों द्वारा दिए जाने वाले शुल्क में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं क़ी जायेगी। साथ ही नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किए गए पाठ्यक्रम व विभिन्न विषयों में सीटों की संख्या पर चर्चा की गई। सोमवार को गढ़वाल विवि की प्रवेश समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में सर्वसहमति से एकेडमिक काउंसिल द्वारा पारित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किये गये पाठ्यक्रमों एवं सीटों क़ी संख्या पर मोहर लगी। जिसे नई प्रवेशार्थी निर्देशिका (प्रोस्पेक्टेस) में स्थान दिया जायेगा।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 अन्न्पूर्णा नौटियाल ने बताया कि लैंग्वेज लैब के अंतर्गत विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स जिनमें जर्मन भाषा अंग्रेजी भाषा दक्षता संबंधी कोर्स मुख्य रूप से हैं। साथ ही शॉर्ट टर्म स्किल कोर्स जिनमें मुख्य रुप से नर्सरी ट्रेनिंग बेसिक योगा प्रैक्टिस, शारीरिक शिक्षा, खेल प्रबंधन, लोक संस्कृति भारतीय परंपरागत संगीत एवं यात्रा संबंधी स्थानीय समुदायों एवं छात्रों के लिए मुख्य रूप से संचालित किए जाएंगे।

एकेडमिक काउंसिल द्वारा पारित दो अवार्ड स्वर्गीय कुलानंद पुरोहित स्वर्ण पदक एवं स्वर्गीय मालती पुरोहित नगद पुरस्कार पर भी प्रवेश समिति ने अपनी मुहर लगाई व नये सत्र के प्रोस्पेक्टस में स्थान दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

डीएसडब्लू व प्रवेश समिति के सदस्य सचिव प्रो0 एम0एस0नेगी ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के परीक्षा फल घोषित होने के 15 दिन के भीतर करना होगा.विषम सेमेस्टर की कक्षाएं 5 अगस्त से प्रारम्भ होंगी। प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सभी में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 र्निधारित की गई है। ग्रीष्मकालीन अवकाश 6 जून 2023 से 8 जुलाई 2023 तथा शीतकालीन अवकाश 2 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 निश्चित क़ी गई है। 1 दिसंबर 2022 को पूर्व की तरह दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। 1 दिसंबर 2022 को ही विश्वविद्यालय की स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष प्रारंभ होने पर इस दिन के साथ ही पूरे वर्ष भर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

आयोजित बैठक ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई जिसमें प्रति कुलपति प्रो आर सी भट्ट,विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के संकायाध्यक्ष, विभिन्न स्कूलों के वरिष्ठ शिक्षक, विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक के साथ ही देश के दो प्रतिष्ठित शिक्षाविद जिसमें प्रोफेसर दीवान सिंह रावत दिल्ली विश्वविद्यालय एवं प्रोफेसर नलिनी प्रभा आई आई एम शिलांग कुलसचिव डॉ खंडूरी, वित्त अधिकारीए के मोहन्ति,डी आर एकडमिक अनीस, परीछा नियंत्रक प्रो अरुण रावत ने भाग लिया। बैठक का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर महावीर सिंह नेगी ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page