श्रीनगर को जल्द ही 50 बैड़ का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) की सौगत मिलने वाली है। सीसीबी के खुलने से यहां गंभीर रूप से बिमार मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। सूबे के चिकित्सा एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर मे क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) खोलने की घोषणा की है। कहा कि 23 करोड़ की लगात से क्रिटिकल केयर ब्लॉक खोला जायेगा। जिसमें कार्डियों, न्यूरो रोग सहित अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रस्ति लोगों का इलाज किया जायेगा। क्रिटिकल केयर ब्लॉक खुलने से श्रीनगर, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली के लोगों को इसकी बेहतर सुविधा मिलेगी। कहा कि श्रीनगर में उत्तराखंड़ का पहला क्रिटिकल केयर ब्लॉक खोला जायेगा। एक या ढेड़ माह के भीतर इसका भूमि पूजन शुरू किया जायेगा और इसका निर्माण कार्य को पहाड़ी शैली का रूप दिया जायेगा। इसकों लेकर भूमि का चयन किया जा रहा है। डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाआेंं में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए बजट की कमी नहीं होनी दी जायेगी। कहा कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 70 प्रतिशत फैकल्टी आ गई है और उत्तराखंड़ के चार मेडिकल कॉलेजों के लिए 350 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों के लिए भर्ती जल्द आने की संभावनाएं है। जिसमें 100 असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिलने वाले है। कहा कि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होगी। रेलवे विकास निगम के ओर से निर्माणाधान आईसीयू का भी जल्द शुभारंभ कर दिया जायेगा। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तराखंड़ देश का पहला राज्य होगा। कहा कि आगामी नए सत्र में उत्तराखंड़ में नई शिक्षा नीति लागू की जायेगी।