कीर्तिनगर। गैर राज्य से अवैध शराब का परिवहन कर कई लोग मोटा मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन अब पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्यवाही कर रही है। इसके तहत कीर्तिनगर पुलिस ने गैर राज्य से निर्मित मादक पदार्थ का परिवहन करते हुये एक को गिरफ्तार किया है। दरअसल कीर्तिनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति दिल्ली से बडियारगढ़ के लिए सवारी गाड़ी चलाता है और साथ ही गैर राज्य से निर्मित मादक पदार्थों परिवहन करता हैं। सूचना पर थाना व चौकी से मुखबीर की सूचना पर उक्त वाहन के संबंध में जानकारी जुटाई गई।
कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर उक्त चालक को पांच पेटी (60) रॉयल स्टैग बोतल व एक पेटी बियर (12) के साथ नैनीसैण तिराहे से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।