श्रीनगर। दाह संस्कार के लिए अलकनंदा नदी पर पहुॅचा व्यक्ति का अचानक पांव फिसलने की वजह से नदी में जा गिरा। व्यक्ति किसी तरह नदी पर बने टापू तक पहुॅच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुॅची पुलिस की टीम ने युवक को रेस्कयू कर अलकनंदा नदी से बाहर निकाला।
घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब की है। जब पैडुल् गाँव से कुछ लोग दाह संस्कार के लिए श्रीनगर स्थित एनआईटी घाट के पास पहुॅचे थे। यहॉ दाह संस्कार के दौरान अचानक बलबीर पुत्र हर्ष सिंह का पांव फिसला ओर वह नदी में जा गिरा। बलबीर किसी तरह अलकनंदा नदी पर बने टापू पर जा पहुॅचा, लेकिन वहॉ वह फस गया। जिसके बाद बलवीर के साथियों ने 112 के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुॅची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। कांस्टेबल हरेंद्र सिंह ने जल पुलिस की मदद से उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू कर नदी से सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, का0 सुंदर सिंह, का0 जल पुलिस विपिन कंडारी, का0 शेखर चौहान व होम गार्ड मनीष मौजूद रहे।
