रूद्रप्रयाग। केदारनाथ जाने वाला एनएच ट्रक पलटने के कारण बाधित हो गया। जिससे यहॉ घण्टों जाम लगा रहा। छोटे वाहन किसी तरह सड़क के किनारे से जगह बनाते हुये निकलते दिखाई दिये। लेकिन बड़े वाहनों के लिए यहॉ मार्ग अवरूध हो गया। दरअसल रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार सुबह बाधित हो गया। एनएच गुप्तकाशी के पास सेमी की चढ़ाई में ट्रक पलटने से बाधित हो गया। जिससे यहॉ लंबा जाम लग गया। वहीं सड़क पर पलटे ट्रक को हटाने के लिए कोई भी क्रेन न आने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घण्टों यहॉ पर लोग जाम में फसे रहे वहीं दुपहिया वाहन सड़क ेके एक कोने से किसी तरह निकलते हुए दिखाई दिये।
इसे भी पढ़े – ताजा खबर, डाक्टरों की मी से जूझ रहा पौडी़ अस्पताल