श्रीनगर। रविवार सुबह श्रीनगर गढ़वाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल बताये जा रहे हैं। घटना श्रीनगर गढ़वाल स्थित एजेन्सी मौहल्ले के पास की है। यहॉ श्रीकोट से श्रीनगर की तरफ आ रहे JK19A 0897 XUV एक्सयूवी कार ने पैदल चल रहे तीन लोगों पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें सोराखाल रूद्रप्रयाग निवासी मॉ बेटी ‘‘पिंकी नेगी पत्नी कमल सिंह नेगी उम्र 32 वर्ष कु0 अदिति पुत्री कमल सिंह नेगी उम्र 11 वर्ष, हेम पुत्री पूरन सिंह कण्डारी उम्र 25 वर्ष निवासी घसिया महादेव‘‘ शामिल है। घायलों को आनन-फानन में बेस अस्पताल श्रीकोट पंहुचाया गया। जंहा पर उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा पिंकी नेगी को मृत घोषित किया गया व अन्य का बेस अस्पताल श्रीकोट मे उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने वाहन चालक व वाहन को अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली श्रीनगर लाया गया है। यहॉ पुलिस जॉच में जुट गई है।
बड़ी खबर – यहॉ युवती ने नदी में कूद मारकर कर ली खुदकुशी