मानसून की पहली बारिश ने ही खोल दी सरकार के मानसून सीजन से निपटने के दावों की पोल, बद्रीनाथ राष्टीय राजमार्ग 58 पर श्रीनगर से 18-20 किमी दूर सिरोबगड़ लैंडस्लाईड जोन पहली ही बारिश में सक्रिय हो गया है। यहॉ गुरूवार सुबह से ही भूस्खलन हो रहा है। लगातार पहाड़ी से मलवा गिरने के कारण राजमार्ग 58 बाधित हो गया है। जिससे एनएच 58 के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है। रूद्रप्रयाग, चमोली की तरफ जाने वाली यात्री श्रीनगर में ही फस गये हैं। वहीं देहरादून-ऋषिकेश की तरफ जाने वाले यात्रीयों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। राजमार्ग खोलने की कोशिश जारी है लेकिन 5 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी राजमार्ग नहीं खुल पाया है।