कीर्तिनगर। हिंडोलाखाल ब्लॉक के रणसोलीधार के ग्रामीणों को भारतीय स्टेट बैंक की सौगात मिली है। शुक्रवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने रणसोलीधार में एसबीआई शाखा का विधिवत शुभारंभ किया। आजादी के 75 सालों बाद देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक के रणसोलीधार क्षेत्र के लोगों को बैंक की सौगात मिली है। इस मौके पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि विगत कई वर्षो से बैंक की शाखा खोलने की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए यहां एसबीआई की शाखा खोली गई है। कहा कि बैंक की शाखा खुलने से यहां 30 से 40 ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही बैंक के लिए अन्य जगहों की दौड़ नहीं लगानी पडेगी। एसबीआई शाखा के मैनेजर नितिन डोभाल के मुताबिक यहां बैंक खुल जाने के बाद पेंशनर से लेकर अन्य सभी बैंक सुविधाएं अब आसानी से लोगों को मिल सकेगी। इससे पहले बैंक संबधी काम काज के लिए या तो हिंडोलाखाल ब्लॉक की दूरी तय करन आना पड़ता था। अब रणसोलीधार में ही यह सब सुविधा मिलना शुरू हो जायेगी। इस मौके पर रणसोलीधार एसबीआई बैंक शाखा के मैनेजर नितिन डोभाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे।