श्रीनगर। श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाया। कोतवाली के एसएसआई संतोष पैंथवाल ने बताया कि बीते 26 जून को श्रीनगर बदरीनाथ रोड निकट एसबीआई निवासी सतीश पुरी ने कोतवाली पर अपने बालक की गुमसुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि प्रियांशु पुरी घर से नाराज होकर कही चले गया है। जिसके बाद युवक की खोजबीन के लिए पुलिस ने टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की कडी मशक्कत के बाद युवक को देहरादून से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम में प्रदीप कुमार और संदीप चौहान शामिल थे।