मनोज उनियाल
श्रीनगर। ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क किनारे बनाई गई नालियों की सफाई न किए जाने से जनप्रतिनिधियों व
व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। भल्लेगाँव की क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भट्ट ने कहा कि देवप्रयाग, भल्लेगाँव, लक्षमोली में नालियों की सफाई न होने से क्षेत्र में तेजी से मच्छर पनप रहे हैं। साथ ही बंद पड़ी नालियों से निकल रही दुर्गन्ध स्थानीय लोगों व व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। आप पार्टी के जिलाध्यक्ष गणेश भट्ट ने बताया कि क्षतिग्रस्त नालियों को बहुत समय से संबंधित विभाग व ठेकेदार द्वारा ठीक नहीं किया गया है और न ही नालियों की सफाई की गई है। खुली नालियों में मलबे का ढेर जमा हो चुका है। मच्छरों के पनपने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है। समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भट्ट ने ग्रामीणों को साथ लेकर संबंधित विभाग के खिलाफ आन्दोलन की चेतावनी दी है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग श्रीनगर के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि बारिश की वजह से नालियों में मलबा जमा होने से नालियाँ बंद हो जाती हैं। बीएसएनएल की लाइन बिछने की वजह से कुछ नालियाँ क्षतिग्रस्त हुई हैं। कांट्रेक्टर को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया है।