टिहरी : बाबा भोलेनाथ के पंच केदारों में से एक बूढ़ा केदार से एक तस्वीर सामने आ रही है। यहॉ एक गाय बालगंगा नदी के बीचों बीच फस गई है। टिहरी जिले के घनसाली बालगंगा घाटी के ऊपरी हिस्से में हुई भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी उफान पर आ गयी है। नदी के तेज बहाव के बीच बहती हुई गाय नदी के बीच फंस चुकी है। नदी किनारे लोगों का जमवाडा लग चुका है मगर नदी का रौद्र रूप देख कर कोई भी ग्रामीण गाय की जान बचाने की हिम्मत नही कर पा रहे है। नदी अपने प्रचंड और रौद्र रूप दिखा कर सभी को डरा रही है ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास कोई साधन न होने से वह गाय को नदी से बाहर निकालने में असमर्थ है। बिना किसी उपकरण के नदी में जाना खतरे से खाली नही है और अपनी जान पर खेलने से कम नही है स्थानीय लोगों द्वारा नदी के बीच फंसीं गाय की सूचना प्रशासन को दे दी गयी है मगर अब देखना होगा कि कितनी देर बाद प्रशासन रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाल पाता है या फिर गाय नदी के तेज बहाव में बह जाती है नदी की बहाव की स्थिति को देखते हुए कुछ कहा जाना अभी मुश्किल है।