श्रीनगर। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश निचले इलाकों के लिए खतरे का सबब बनने जा रही है। रूक-रूक कर हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नदी पर बने जल विद्युत परियोजना की झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिस कारण श्रीनगर जलविद्युत परियोजना को बेराज से पानी छोडना पड रहा है। लगातार पानी छोड़े जाने से अलकनन्दा नदी विकराल रूप मे बह रही है नदी का जलस्तर डेंजर लेवल से 1 मीटर नीचे है। जो हरिद्वार ऋषिकेष युपी के अन्य इलाको के लिए खतरे की घण्टी जरूर है। ऐतिहातन श्रीनगर में पुलिस द्वारा लगातार नदी किनारों पर गशत की जा रही है। साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने व अलकनंदा तटों व घाटों पर न जाने की हिदायत दिये जा रहे हैं। लगातार बढ़ते अलकनंदा के जलस्तर को देखते हुये पुलिस प्रशासन के साथएसडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड़ पर है।
एसआई अजय ने बताया कि नगर क्षेत्र में लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को सूचित किया जा रहा है कि नदी तटों की ओर न जायें। साथ ही अलकनंदा नदी के किनारे स्थित घाटों पर घूमने के लिए जाने वाले लोगों को भी र्निदेशित किया जा रहा है कि वे फिलहाल घाट की तरफ न जाये। साथ ही नदी के आस-पास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।