मनोज उनियाल
श्रीनगर। दिल्ली से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे युवक की ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग स्थित तोताघाटी में गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। युवक की पहचान मिंटू (29 वर्ष ) पुत्र दिलीप मंडल निवासी प्रहलाद पुर, दिल्ली कैंट के रूप में हुई है। युवक की खाई में गिरे होने की सूचना मिलने पर थाना देवप्रयाग के एसएसआई अनिरुद्ध मैठानी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम सहित घटना स्थल पहुँचे। काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे चट्टानों के बीच गिरे युवक के शव को खाई से निकाला गया। पुलिस द्वारा मृतक के दोस्तों 24 बर्षीय रवि सेठ व 19 बर्षीय अंकित मेहतो से घटना के बारे में पूछताछ की गयी। जिसमें उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त शनिवार रात अपनी कार से दिल्ली से केदारनाथ के लिए निकले थे। रविवार सुबह तोताघाटी में तीनो लघुशंका करने उतरे। वह दोनों जहाँ पहाड़ की ओर गए वहीं मिंटू नीचे की ओर चला गया। जहाँ अचानक उसका पांव फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरा। इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ मंदिर का इतिहास और पुराणों में इसका महत्त्व