उत्तरकाशी : गंगोत्री घाटी अब बम-बम भोले के जयकारों से गूंजने लगी है. सावन मास की शिवरात्रि के लिए इन दिनों प्रतिदिन दो से तीन सौ कांवड़ यात्री गंगा जल भरने के लिए गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं. जिनमें करीब 50 से अधिक कांवड़ी बम-बम भोले के जयकारों के साथ मां गंगा के उदग्म स्थल गोमुख भी पहुंच रहे हैं। उत्तरकाशी में कांवड़ भक्तों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है. सड़कों पर कांवड़ भक्तों की टोली अभी से गंगाजल भरने के लिए गंगोत्री धाम और गोमुख पहुंचने लगे हैं. भक्ति के माहौल में हर हर गंगे, हर हर महादेव के जयकारों से उत्तरकाशी गुंजायमान होने लगी है. दूसरी ओर जिला व पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा के बेहतर संचालन को व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। इस बार कांवड़ सीजन 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है. कांवड़ सीजन शुरू होने से पहले जगह-जगह से कांवड़ भक्त भोले के जलाभिषेक को गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं. केसरिया वेशभूषा पहने कांवड़ भक्तों गोमुख की ओर बड़ी संख्या में रूख कर रहे हैं. उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़, बड़ेथी, धरासू, डुंडा, रतूड़ीसेरा, उत्तरकाशी नगर क्षेत्र, हीना, नेताला, भटवाड़ी आदि जगहों कांवड़ भक्त पैदल चलते हुए गोमुख जा रहे हैं।