श्रीनगर। आल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन ने गढ़वाल विवि में गत दिवस शिक्षक के साथ हुई मारपीट पर आरोपी छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल को भेजे ज्ञापन में डीएसओ छात्र संगठन की रेशमा, कुलदीप, सुमित और संदीप ने कहा कि 12 जुलाई को परीक्षा केंद्र में फलाइंग द्वारा छात्र से मोबाइल फोन पकड़े जाने बाद छात्र नेताओं द्वारा शिक्षक के साथ मारपीट की गई। जो कि गलत और अनैतिक है। कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल के लिए शिक्षा के साथ बदसलूकी करना गंभीर विषय है। लेकिन विवि प्रशासन द्वारा अभी तक छात्र नेताओं पर कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने कुलपति से गढवाल विवि शैक्षणिक माहौल को बनाए रखने के लिए प्रकरण में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द से दोषी छात्रों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो डीएसओ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।