श्रीनगर। गढ़वाल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत स्नातकोत्तर के छात्रों के लिये जरूरी सूचना है। 2021-22 सत्र में जिन छात्रों ने पीजी कक्षाओं में प्रवेश लिया है व पूर्व में गढ़वाल विवि से ही स्नातक किया है उन्हें नामांकन फीस enrolment fees देने की आवश्यकता नहीं है। विवि द्वारा 2021-22 बैच के छात्रों से नामांकन फीस ली जा रही थी। लेकिन अब विश्वविद्यालय उन छात्रों से फीस नहीं लेगा जिन्होनें स्नातक गढ़वाल विवि से ही किया है। गुरूवार को जय हो छात्र संगठन ने पीजी के छात्रों से अतिरिक्त एनरोलमेंट फीस लेने के संबध में डीएसडब्लू बोर्ड से वार्ता की। छात्रों ने गढ़वाल विवि से ही स्नातक पास कर स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों से अतिरिक्त फीस लेने पर रोष व्यक्त किया। छात्र नेता आयुष मिया , अंकित रावत , कार्तिकेय बहुगुणा ने बताया कि गढ़वाल विवि से ही जिन छात्रों ने स्नातक किया है उनकी नामांकन फीस हले ही यूजी के दौरान ले ली जाती है। और जब छात्र पीजी में प्रवेश लेता है तो वहॉ भी वही नामांकन संख्या छात्र की रहती है। ऐसे में छात्र से नामांकन संख्या के नाम पर अतिरिक्त फीस लेना गलत है। कहा कि नामांकन फीस पूरे कॉलेज समय में एक ही बार ली जाती है। वहीं डीएसडब्ल्यू प्रो0 एमएस नेगी ने छात्रों की मांगों पर संज्ञान लेते हुए सकारात्मक कार्यवाही की बात कही। कहा कि समर्थ पोर्टल के अधिकारी से बात की गई है, जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि सभी छात्रों को अपना नाम और एक पत्र लिख कर अपने डिपार्टमेंट में जमा करना होगा,जिसके बाद वह लिस्ट बना कर समर्थ पोर्टल को देंगे, जिससे कि छात्रों की फीस रिफंड हो सके। इस मौके पर कैवल्या जखमोला ,पुनीत अग्रवाल , चिराग बहुगुणा , हिमांशु , सौरभ , अंकित आदि मौजूद रहै।