हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार पहुंचकर शिवभक्त कावड़ियों का पैर धोकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया, भारी बरसात के बावजूद मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार हरिद्वार पहुंचे और शिव भक्तों का स्वागत किया। शिवभक्त कांवरियों ने भी मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की है। हरिद्वार कावड़ लेने आए शिव भक्त कांवरियों का मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत किए जाने पर कावड़िए बहुत उत्साहित दिखाई दिए,उनका कहना है कि यह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अच्छी पहल है उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा है कि यह हमारा सौभाग्य और भगवान शिव की कृपा है कि आज उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया है।