शुक्रवार सुबह तोता घाटी के समीप एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई। यहॉ एक ट्रक तोता घाटी के पास 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में चालक समेत एक अन्य व्यक्ति सवार था। देेवप्रयाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार षुक्रवार सुबह एक ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर सरिया एंगल ले जा रहा था तभी अचानक तोता घाटी के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन में 2 लोग सवार थे इसमें से एक घायल को 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है। घायल सुनील पुत्र साहब सिंह उम्र 27 वर्ष चंबा निवासी ने बताया कि कि ड्राइवर गाड़ी के साथ ही नीचे खाई में चला गया है। राहत बचाव कार्य जारी है दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है