हल्द्वानी : शराब की दुकान में हुई जमकर लड़ाई झगडे का वायरल वीडियो सामने आया है। मामला हल्द्वानी का है, जहां कालाढूंगी रोड ब्लॉक चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर आधा घंटे के भीतर दो बार कई युवकों ने धावा बोला। युवकों ने दुकान के भीतर घुसकर दुकान स्वामी के भाई का शराब की बोतल मार कर सिर फोड़ दिया। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कुछ इस तरह की घटना सामने आई।