नैनीताल जिले के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।
सोमवार दोपहर 12.30 पर किशोरी स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर पहुंची। घर पहुंचने के बाद उसने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। घर में रहे परिवार वालों ने जब 2.30 पर किशोरी के खाने के लिए आवाज लगाई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर उन्होंने किशोरी का दरवाजा खटखटाया तो भी उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसके बाद किशोरी को पिता को बुलाया गाय। पिता के आने के बाद उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो किशोरी नायलॉन की रस्सी पर फंदा लगाकर छत से नीचे लटकी हुई थी। किशोरी को नीचे उतारा गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। किशोरी अपने माता- पिता की इकलौती बेटी होने के कारण पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। किशोरी की मां उसी स्कूल में टीचर है जहां वह पढ़ती थी और उसके पिता भी किसी दूसरे स्कूल मे टीचर हैं। किशोरी की मौत की सूचना मिलते ही पड़ोसियों सहित क्षेत्र के कई शिक्षक हॉस्पिटल पहुंच गये। बताया जा रहा है कि स्कूल में हुए टेस्ट में महज कुछ ही प्रश्न गलत हो जाने के कारण किशोरी ने यह कदम उठाया। वहीं कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद की मौत के कारणों का पता लग पायेगा।