हरिद्वार: दिल्ली से हरिद्वार आ रही मेला स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। हालाकि जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई पुलिस ने फर्जी बम की सूचना देने वाले युवकों गिरफ्तार कर लिया है। मामला कल देर रात का है जब एक युवक ने कंट्रोल रूम में फोन कर दिल्ली से हरिद्वार आ रही मेला स्पेशल ट्रेन में बम होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस और जीआरपी ने बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ मिलकर हरिद्वार पहुंची ट्रेन को खंगाल डाला। मामले में जांच करने पर पता चला कि दिल्ली के रहने वाले रिंकू नाम के लड़के का हरिद्वार आ रहे कुछ साथियों के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद उसने नशे में यह हरकत की थी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।