श्रीनगर में 10 अगस्त को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से रामलीला मैदान तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सूबे के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार 13 से 15 अगस्त को सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। इससे पहले 10 अगस्त को श्रीनगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से रामलीला मैदान तक एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें स्कूल, मेडिकल कॉलेज की छात्र – छात्राओं सहित आम आदमी भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल रहेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि तिरंगा यात्रा में लगभग 2000 लोगों के रहने की संभावना है। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 10 अगस्त को होने वाली तिरंगा यात्रा और 13 से 15 अगस्त तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराये जाने हेतु प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। जिसके लिए संयोजक, सहसंयोहक, नोडल अधिकारी तय किए गए हैं। बताया कि तिरंगा यात्रा को संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग ,प्रशासन तथा आम आदमी के सहयोग से भव्य बनाया जाएगा।