पौड़ी गढ़वाल –पौड़ी जनपद में रूक-रूक कर बारिश जारी।
जनपद की राजमार्ग, स्टेट हाईवे समेत पीएमजेएसवाई की कुल 27 सड़के अवरूद्व।
बीते 12 घण्टे में सबसे ज्यादा चाकीसैंण 16 एमएम बारिश
थलीसैंण 10, पौड़ी में 12 एमएम बारिश तो श्रीनगर में 4.70 एमएम बारिश दर्ज।
अलकनंदा नदी फिलहाल खतरे के निशान से नीचे बह रही है।
