वंचित वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने का हो रहा प्रयास
भोले महाराज के जन्म दिवस पर गढ़वाल विवि में आयोजित हुआ कार्यक्रम
श्रीनगर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में समाज सेवी भोले महाराज के जन्म दिन के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़वाल विवि के शोध छात्रों व बीएड संकाय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो रमा मेखूरी ने कहा कि भोले महाराज व मंगला माता के द्वारा समाज में किए जा रहे जन हित के कार्य अन्य लोगों को भी इस तरह के कार्य करने की सीख देती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र संघ महासचिव देवकांत देवराडी ने कहा कि भोले जी महाराज व मंगला माता हंस फाउडेशन व हंस कल्चर सहित तमाम अन्य गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से दबे कुचले व नीचले वर्ग के लोगों को मुख्य धारा से जुड़ने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं। पूर्व महासचिव राम प्रकाश ने कहा कि निर्धन बच्चों की मदद के साथ साथ गंभीर बीमारियों के उपचार कराने में असमर्थ लोगांे के उपचार के लिए हमोशा आगे रहने वाले भोले जी महाराज से अन्य लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भोले जी महाराज की कुशल स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री भी भेट की गयी। इस अवसर पर गैरव भ्ंाड़ारी, सम्राट, अंकित झिक्वाण आदि उपस्थित थे।
