• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

श्रीनगर गढ़वाल में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में खौफ

Jul 29, 2022
Administration's bulldozer on illegal encroachment in Srinagar Garhwal
Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकरी प्रशासन का अभियान थमने के बजाय और जोर पकडते जा रहा है। यहॉ आज नगर निगम, तहसील व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने उपजिलाधिकारी के नेत्रत्व में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये बुल्डोजर लेकर बाजार में पंहुची। अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जैसे ही बुल्डोजर नगर की सडकों पर गरजा वैसे ही कई अवैध अतिक्रमणकारियों ने चुपचाप अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। भले बुल्डोजर से पुलिस प्रशासन ने आज कुछ खास तोड फोड नही की, पर प्रशासन ने बुल्डोरज ला कर अतिक्रमण के प्रति अपना सख्त रूख साफ कर दिया है। प्रशासन ने गणेश बाजार, गोला पार्क, सब्जी मंडी, जीजीआईसी रोड आदि जगह अतिक्रमण हटावो अतिभयान चलाया। उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने बताया कि नगर निगम व प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त है। उन्होंने कई बार दुकानों में जा कर व्यापारियों से अवैध अतिक्रमण हटाने को कह दिया है। पर कुछ व्यापारी बार-बार कहने से भी नहीं मान रहे है। इसलिये प्रशासन को अवैध अतिक्रमण के हटाने के लिए बुल्डोजर लाना पड रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी उन्होंने कई व्यापारियों को अपना अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। कुछ व्यापारियों ने कहा कि वह अपना अतिक्रमण हटा लेगें। उपजिलाधिकारी ने कहा कि यदि अब भी फुटपाथ व नालियों से पक्का अतिक्रमण व दुकाने के आगे लगाये गये झांप नहीं हटाये तो वह अगली बार बुल्डोजर के साथ कटर मशीन भी लायेगें। ताकि एक साथ दोनों अतिक्रमण हटायें जो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page