मानव श्रृंखला बनाकर गदेरा पार करते ये बच्चे अपने घर नहीं बल्कि स्कूल पहुॅचने की जद्दो जहद कर रहे हैं। तस्वीरें उत्तरकाशी Uttarkashi जिले के ब्रहमखाल स्थित मंज गांव के पास की है। आपने बहुत सी तस्वीरें देखी होंगी जिनमें कई लोग मानसून के दौरान तेज बहाव में फंस जाते हैं। और उन्हें बचाने के लिए एसडीआरएफ या एनडीआरएफ राहत बचाव के लिये इस तरह हयूमन चैन बनाकर तेज बहाव से बचाती है। लेकिन यहॉ तस्वीरें जरा उलट है। यहॉ न तो ये बच्चे तेज बहाव में फसें हैं और न ही इन्हें अपने घर पहुॅचना है कि जान जोखिम में डालकर उफनता गदेरा पार करना पड़े। दरअसल तस्वीरों में दिखाई दे रहे बच्चे पढ़ने के लिये अपने स्कूल तक पहुॅचना चाहते हैं। लेकिन इनके स्कूल पहुॅचने के बीच बाधा बना है ये गदेरा। और इस गदेरे को जान जोखिम में डालकर बच्चे पार कर रहे हैं। और जो बच्चों को पार कराने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं ये उसी स्कूल के शिक्षक हैं। दरअसल बारिश के कारण गदेरा उफान पर है। दोनों तरफ के रास्ते बह चुके हैं। लेकिन बच्चों को पढ़ना है और शिक्षकों को पढ़ाना भी। लिहाजा जान जोखिम में डालकर ये आवाजाही करने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण भी इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। लेकिन सरकार ओर प्रशासन को क्या…..
ये तो मानसून के दौरान हर जगह की कहानी जो है न….
जान जोखिम में डाल पढ़ने के लिये जा रहे पहाड़ के बच्चे, तस्वीरें वायरल
