हेलंग में घास लेने गई महिलाओं के साथ हुई घटना में अब आईएफएस अधिकारी भी विरोध में उतर गये हैं। श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विभिन्न राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों व पर्यावरणविदों ने हेलंग में घास लेने गई महिलाओं के साथ टीएचडीसी के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा की गई कार्यवाही पर अपना विरोध व्यक्त किया। साथ ही सरकार व प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाये। हिमांचल प्रदेश के पूर्व वन संरक्षक आईएफएस अधिकारी प्रवीण थपलियाल ने कहा कि अगर इस तरह ग्रामीणों के हक-हकूकों को छीना जायेगा तो ग्रामीणों के पास पलायन ही एकमात्र विकल्प बच जाता है। कहा कि अगर सरकार लैंड फिल पालिसी बनाये तो पहाड़ के लोगों को उनके हक-हकूक मिल सकेंगे। वही भूगोलविद प्रो0 एमएस पंवार ने कहा कि लॉकडाउन के बाद एकबार फिर पहाड़ के लोग वापस कृषि पर निर्भर हो गये हैं ऐसे में इस तरह की घटनायें ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना पैदा करती है। साथ ही हिमालयी क्षेत्रों में विकास के ये मॉडल आपदाओं को न्यौता देने का काम कर रही हैं।