गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजे गए
रोटरी क्लब अलकनंदा वैली का द्वितीय अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न…….
मनोज उनियाल
श्रीनगर। रोटरी क्लब अलकनंदा वैली का द्वितीय अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा सुप्रसिद्व लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में नेगी ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
मलेथा स्थित चाहत होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ‘‘इलेक्ट‘‘ रो.अरुण कुमार मोगिया ने कहा कि क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बढ़चढ़ कर जनहित के कार्य किए गए हैं, वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष रो. प्रो एसपी काला एवं सचिव रो.अर्जुन सिंह गुसाईं को कॉलर पहनाकर समस्त रोटेरियंस को रोटरी शपथ दिलाई।
इस अवसर पर क्लब द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विभिन्न बोर्डों की परीक्षा में सर्वाेच्च अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष प्रो. एसपी काला ने कहा कि रोटरी थीम‘‘स्वयं से ऊपर सेवा ‘‘ को ध्यान में रखकर वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य किए जाएंगे।इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. डी जोशी, संयुक्त सचिव नवल किशोर जोशी, रो. वेदव्रत शर्मा, रो.राहुल बहुगुणा, राजीव गर्ग, आयकर अधिकारी बीना बिष्ट ,व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश अस्वाल, समाज सेवी अनिल स्वामी, सत्यजीत खंडूड़ी आदि मौजूद थे।