पौड़ी गढ़वाल –
पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक में खड़खोला गांव के एक घर से अज्ञात चोरों द्वारा दिनदहाड़े 60,000 रुपए की नगदी समेत घर के गहनों पर हाथ साफ कर दिया गया। चौरी का पता चलने के बाद उक्त मकान में अकेले रहने वाली भादी देवी ने इसकी शिकायत तहसील में भी की। लेकिन कुछ समाधान नहीं हो पाया जिसके बाद बुजुर्ग महिला कार्यवाही की मांग को लेकर स्थानीय विधायक व डीएम पौड़ी के पास गई।
यहॉ उन्होनें बताया कि वह गांव में अकेली रहती हैं। 2 अगस्त मंगलवार कि सुबह वे अपने नजदीकी गांव पण्डाली गई थी। लेकिन जब वह दोपहर बाद अपने घर लौटी तो घर के ताले टूटे मिले वहीं घर से 60000 रुपए नगदी तथा सोने तथा चांदी के गहनों पर अज्ञात चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया। बताया कि मामले में पटवारियों की राजस्व कार्य बहिष्कार के चलते उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।
जिसके बाद आज बुजुर्ग महिला व उसके परिचितों द्वारा मुख्यालय पौड़ी पहुंच स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी तथा जिलाधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की गई। विधायक राजकुमार पोरी द्वारा जिलाधिकारी से मामले को लेकर बात की गई। मामले को गंभीरता का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर वृद्ध महिला की तहरीर लिखने के निर्देश संबंधित राजस्व पुलिस को दिए।