पौड़ी-कोटद्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा के समीप पांववे मील की पहाडियां एनएच विभाग के लिए नासूर बनती जा रही है। दरअसल हल्की सी बारिश में भी यहां की पहाड़ियां दरक कर हाईवे पर आ रही है। जिसके कारण लंबा जाम लग जाता है और यातायात भी बाधित रहता है। साथ ही लगातार रूक-रूक कर पहाड़ी दरकने से मलवा हटाने में एनएच के अधिकारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण यातायात प्रभावित न हो इसके लिये एनएच विभाग द्वारा यहॉ दो से अधिक जेसीबी तैनात की है। जो समय-समय पर राजमार्ग पर पड़े मलबे को साफ करने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही राजमार्ग पर बोल्डर या मलबा गिरता है तो 20 मिनट के लिए यातायात रोक कर तत्काल मलबा साफ किया जा रहा है। जिससे कि कोई लंबा जाम न लगे। और न ही यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़े।