कोटद्वार: उत्तराखण्ड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर हाथियों का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। आज सुबह सिद्धबली मंदिर के निकट एनएच 534 पर हाथियों का झुंड आ गया। अचानक हाथियों का झुंड सड़क पर देख यहॉ से गुजर रहे वाहन चालक ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बर्चा। वहीं मदमस्त हाथियों ने गाड़ी का सारा सामान सड़क पर बिखेर दिया।
सड़कों पर हाथियों के झुंड को देखकर लोग अपने कैमरें में हाथियों की तस्वीरें कैंद करने में जुट गये। वहीं हाथियों के सड़क से न हटने के कारण यातायात भी बाधित हो गया। और यहॉ जाम की स्थिति पैदा हो गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं…इस दौरान कुछ लोग हाथियों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे अपनी जान जोखिम में डालते भी नजर आए.
सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने फायरिंग की और पटाखे फोड़कर हाथियों के झुंड को जंगल की तरफ भगाया। जिसके बाद यातायात को सामान्य किया गया।