एसएसबी के बैंन्ड दस्ते ने दी एनआईटी में प्रस्तुति
सभी के दिलों में राष्ट्र भक्ति जगाना है कार्यक्रम का उद्देश्य: प्रो अवस्थी
श्रीनगर, एनआईटी उत्तराखंड में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), श्रीनगर (गढ़वाल) के सहयोग से प्रगतिशील स्वतंत्र भारत के 75 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया है। इस अवसर पर एसएसबी के बैंड दस्ते ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मत्र मुग्ध किया। व्याख्यान संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया। जिसे एसएसबी के डीआईजी और सृष्टिराज गुप्ता ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिति एनआईटी के निदेशक प्रो ललित कुमार अवस्थी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो अवस्थी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
प्रो अवस्थी ने संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों से राष्ट्र निर्माण के प्रति अधिक प्रतिबद्धता, देशभक्ति समर्पण और जिम्मेदारी पैदा करने का आग्रह किया। एसएसबी के डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता ने अपने व्याख्यान में कहा कि आज के वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को जगाने और उन्हें एकजुट करने के लिए एक प्रतीक की जरूरत है, इसलिए घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू किया गया है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश की सुरक्षा केवल सशस्त्र बलों का ही काम नहीं है, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार देश की सुरक्षा में योगदान करे।