अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुॅचे। यहॉ उन्होनें 19 अगस्त से शुरू होने जा रही अग्निवीर भर्ती योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भी मौके पर मौजूद रही। इस दौरान सीएम धामी ने भारतीय युवा मोर्चा द्वारा चलाई जाने वाली मोदी रसोई का भी उद्घाटन किया। बता दें कि मोदी रसोई अग्निवीर भर्ती के लिए आनें वाले युवाओं को निशुल्क भोजन करोयगी। वहीं मोदी रसोई का उद्वघाटन करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मोदी रसोई से अभ्यर्थियों को भोजन की समस्याओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। साथ ही समय पर भोजन मिल पायेगा। उन्होनें अपने जवानी के दिन याद करते हुए कहा कि वे भी कभी इस तरह की भर्ती में प्रतिभाग किया करते थे।
बता दें कि गढ़वाल क्षेत्र के 7 जनपदों के कुल 63360 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। जिसमें चमोली के 9306, देहरादून 9148, हरिद्वार 6812, पौड़ी गढ़वाल 6330, रुद्रप्रयाग 6357, टिहरी गढ़वाल 9784, उत्तरकाशी 5623, अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।