कोटद्वार : अग्निवीर योजना के तहत आज से गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोटद्वार में आयोजित अग्निवीर भर्ती के पहले दिन चमोली जनपद के आठ तहसीलों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। लेकिन युवा भर्ती से नाखुश भी नजर आये। यहां युवाओं ने भर्ती में प्रतिभाग करने के बाद अपना आक्रोश भी व्यक्त किया। युवाओं का कहना है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया में काफी कम बच्चों को लिया जा रहा है।
युवाओं का कहना था कि सरकार द्वारा 4 साल के लिए अग्निवीर योजना लागू की गई तो उन्हें लगा कि ज्यादा युवा भर्ती होंगे। लेकिन यहॉ तो पुराने भर्ती से भी कम को लिया जा रहा है।
बताया कि पहले भर्ती में एक ग्रुप से कम से कम 20 से 30 लड़कों को अंदर किया जाता था, लेकिन इस बार 300 युवाओं को भगाकर केवल 8 या 10 युवाओं को अंदर लिया जा रहा है और समय से पहले ही ग्रुप क्लोज कर दिया जा रहा है। युवाओं का कहना है कि पहले दौड़ पूरी करने के लिए 5 मिनट 40 सेकेंड तक का समय रहता था लेकिन अब 5 मीनट 4 सेकेंड या 10 सेकेंड में ही गु्रप बंद कर दिया जा रहा है। जिससे युवा भर्ती होने से वंचित रह रहे हैं।
watch video – https://www.youtube.com/watch?v=7N3W1wvNCZc&t=2s
वहीं सेना के अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन 4944 युवाओं ने भर्ती में प्रतिभाग किया । वहीं उन्होनें बताया कि मानकों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया कराई जा रही है। इस बात पर ज़ोर दिया जाता है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती के नोटिफिकेशन में दिए गए मानकों में कोई बदलाव या संशोधन नहीं किया गया है।
नोटिफिकेशन देखने के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर जाएँ।