श्रीनगर में महिला को प्रेमी ने दिया धोखा जेवर लेकर हुआ फरार, भक्तियाना इलाके की है घटना
श्रीनगर गढ़वाल के भक्तयाना इलाके में रहने वाली एक महिला को प्रेमी ने धोखा दे दिया. प्रेमी महिला के जेवर लेकर नौ दो ग्यारह हो गया. अब महिला ने श्रीनगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि महिला और उसका आशिक पिछले पांच सालों से लिव इन रिलेशनशिप में भक्तयाना स्थित किराए के मकान पर रह रहे थे. फिलहाल, पुलिस आरोपी को खोज रही है.दरअसल, श्रीनगर निवासी एक महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. जिसमें महिला ने बताया है कि वो मैकेनिक अरशद अली निवासी बहदराबाद (हरिद्वार) के साथ लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. वो यहां पर किराए के मकान में रह रहे थे,
लेकिन अरशद ने उसे धोखा दे दिया. कुछ दिन पहले ही अरशद उसके जेवर लेकर भाग गया।श्रीनगर कोतवाली के एसआई रविंद्र रमोला ने बताया कि महिला ने तहरीर में बताया है कि अरशद अली उसके गले का हार, सोने के कुंडल और पायल साथ में 10 हजार की नकदी लेकर भाग गया है. महिला ने बताया कि अरशद भक्तियाना में ही मैकेनिक का काम करता था. उन्होंने कहा कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.