मनोज उनियाल
श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के थाती डागर क्षेत्र के कई गांव में भारी बारिश से गदेरे उफान पर आ गए हैं। जिससे सिंचाई नहरों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई ग्रामीणों के खेत बहने की सूचना मिली है। कई घर भी खतरे की जद में आ गए हैं।
रात भर से जारी मूसलाधार बारिश के बाद आज तड़के डागर, दुगड्डा, डांगचौरा आदि गाँव से सटे गदरे में उफान आ गया। जिस कारण कई ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया। वहीं कई घर भी खतरे की जद में आ गए और सिंचाई नहर टूट गई। डांगचौरा निवासी केएन रतूड़ी और एनके रतूड़ी ने बताया कि भारी बारिश से खेत जलमग्न हो गए और उनके खेतों में कटाव हो गया है। वहीं बुद्धि सिंह पड़ियार , विनोद ममगांई सहित कई ग्रामीणों के घरों में पानी घुसने की सूचना मिली है और मकानों को खतरा हो गया है।