पौड़ी गढ़वाल : लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता चार सितम्बर को दिल्ली कूच करेंगे। इस संदर्भ में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने देश में महंगाई और भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि दिन प्रति नए घोटालों राज्य के भविष्य के लिए अशुभ संकेत हैं। उन्होंने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के हाकम सिंह मॉडल को भाजपा सरकार की देन बताया।
उन्होंने एक सितंबर और दो सितंबर को खटीमा कांड और मसूरी कांड की पुण्यतिथि पर राज्य आंदोलनकारियों का स्मरण करते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने एसडीएम पौड़ी द्वारा अग्निवीर परीक्षा में हो रही धांधली को लेकर आवाज उठाने वाले युवा कांग्रेस नेता नितिन बिष्ट और शराब आंदोलन की नायिका सरिता नेगी के तमाम मुकदमे वापस लिए जाने की मांग भी की।