• Fri. Dec 1st, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

पहली बार श्रीनगर के फोटोग्राफरों के लिए पैनासॉनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया की ओर से कार्यशाला का आयोजन

Aug 31, 2022
Spread the love

श्रीनगर। पैनासॉनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया (panasonic life solutions India) की ओर से श्रीनगर में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में श्रीनगर क्षेत्र के वरिष्ठ व युवा फोटोग्राफर मौजूद रहे। कार्यशाला में कैमरे लैंसों से लेकर फोटोग्राफी के कई गुण विशेषज्ञों द्वारा सिखाये गए। साथ ही कार्यशाला में फोटोग्राफी की बारीकियों से भी युवा फोटोग्राफरों को अवगत कराया गया। वहीं पैनासॉनिक ल्यूमिक्स एस 5 कैमरे के फीचरों के बारें में भी जानकारी दी गई।

वहीं पैनासॉनिक की ओर से लॉच हुए नये कैमरों से भी नगर क्षेत्र के फोटोग्राफरों को अवगत कराया गया। वर्कशाप के समन्वयक विकास व अनुपम ने बताया कि पैनासोनिक की ओर से लॉन्च हुए Panasonic LUMIX Camera ल्यूमिक्स एस 5 केमरे में 4K, 6K विडियो रिकार्डिंग, 10 बीट कलर, सुपर स्लो मोशन 180 एफपीएस, अनलिमिटेड वीडियो रिकार्डिंग के साथ कई बेहतरीन फीचर शामिल हैं। इस दौरान कनिका स्टूडियो , तरूण स्टूडियो, फोटोग्राफर विजय रावत, गौरव नेगी, अमित डुंगरियाल, मनोज गडिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page