पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र के टीला गांव में बड़ी संख्या में लोगो के अज्ञात विमारी की चपेट में आने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। जिसके बाद यहाँ डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई। यहां मेडिकल टीम के द्वारा 220 ग्रामीणों की जॉच की गई। और इन्हें दवाईयॉ वितरित की गई।
स्वास्थय विभाग को जानकारी मिली कि टीला गांव में 100 से अधिक ग्रामीण वायरल फीवर से ग्रसित है। जिसके बाद चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों पर विभाग की टीम टीला गांव पहुँची। सीएमओ पौड़ी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों में कोविड- के लक्षण देखे गए हैं, उनका आरटी पीसीआर सैंपल लिया गया है।
इसके साथ ही बुखार से पीड़ित सभी ग्रामीणों के ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं। प्रथम दृष्टया यह वायरल फीवर लग रहा है। बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें कि जिले के इस क्षेत्र में स्योली मल्ली, स्योली तल्ली, खण्ड मल्ला, तल्ला बमोरथ , भैसोड़ा, डोबरा, नोला आदि गांवों मे बड़ी संख्या में ग्रामीण बीमार पड़े हैं।