बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर से पागल नाला टंगड़ी के पास बंद हो गया है। नाले के उफान पर होने के चलते यहां ऋषिकेश से हेमकुंड और बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रा के वाहन बारिश में आए दलदल में फंस गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद यात्रियों ने बमुश्किल वाहन को धक्का मारकर दलदल से बाहर निकाला।
आपको बता दें कि चमोली में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे एक बार फिर से लैंडस्लाइड की तस्वीरें भी सामने आ रही है। हालांकि मौके पर एन एच पी डब्लू डी मार्ग खोलने मैं जुट गया है लेकिन लगातार हो रही बारिश से पागल नाला उफान पर बह रहा है।
