टिहरी। टिहरी जिले के धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत आपदा प्रभावित सीतापुर क्षेत्र के सेरा, रगड़, सौन्दणा गावो में बिजली की आपूर्ति ठप है। यहॉ विद्युत आपूर्ति सुचा करने के लिए मजदूरों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। यहॉ मजदूर जान जोखिम में डाल कर नदी में तार का बंडल ले जा रहे हैं। तार का बंडल ले जाते वक्त एक मजदूर का पैर पानी मे फिसल गया ओर वह बहाव में बहने लगा। गनीमत रही की साथ मे जा रहे साथी ने उसे पकड़ कर बचा लिया।
वही अधिशासी अभियंता विद्युत अर्जुन प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में दैवीय आपदा,भूस्खलन से कुल 99 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिनमें से 84 क्षेत्रों में विद्युत सुचारू कर दी गई है, 12 स्थानों में कार्य प्रगति पर है तथा 03 स्थानों में नदी में जलभराव होने के कारण कार्य बाधित हो रहा है।