श्रीनगर। गढ़वाली फिल्म ब्यौला बिको च का ऑीशन श्रीनगर में आयोजित किया गया। आयोजित ऑडिशन में उभरते हुए नये कलाकारों ने प्रतिभाग किया। सामाजिक मुद्वे को लेकर बनने जा रही इस फिल्म को लेकर कलाकारों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भागीरथी कला संगम के बैनर तले बनने वाली गढ़वाली फिल्म ब्यौला बिकौ च का ऑडीशन नगर निगम श्रीनगर के सभागार में आयोजित किया गया। इस ऑडीशन मे उभरती हुई प्रतिभाओ ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। ऑडीशन में 42 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। यहॉ नये उभरते हुए कलाकारों ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया।
ऑडीशन मे जज की भूमिका मे प्रसिद्ध रंग कर्मी विमल बहुगुणा के कुमारी विनोद मैठानी तथा फिल्म के निर्देशक मदन गडोई रहे।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र बर्थवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर निर्माता मोहन सिंह के अलावा मुकेश नौटियाल, भगत सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र, रमेश आर्य, रवि पुरी, संजय कोठारी, गणेशी भंडारी, गायत्री थपलीयाल , विनोद चमोली आदि शामिल थे।