कीर्तिनगर । नैथाना चौरास में एक डपंर व स्कूटी की जबरदस्त भिडंत हो गई। आमने-सामने की इस टक्कर में स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने चालक को हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।
नैथाना सैंजो स्कूल गधेरे के समीप चौरास की ओर जाते एक डंपर ने सामने से आ रही स्कूटी पर टक्कर मार दी। स्कूटी पर 62 वर्षीय दो बुजुर्ग सवार थे। वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमें स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल निजी वाहन से उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट पहुॅचाया गया। जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों मृतकों के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचित कर दिया गया है। मृतकों के पंचायतमनामा की कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 30 चर्षीय डंपर चालक राजस्थान का रहने वाला है और वर्तमान में नैथाना झूला पुल के समीप किराये पर रहता था।