पौडी : शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में एसबीआई पौडी और शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के सम्मान में रखे गए कार्यक्रम में आज जिले के 60 शिक्षको को उत्कृष्ट कार्य करने पर डीएम पौड़ी और गढ़वाल मंडल अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने सम्मानित किया,
इस दौरान शिक्षको से ये उम्मीद की गई कि गई कि वे इसी तरह से छात्रों के भविष्य को सवारते रहेंगे और अपने दायित्व को बखूबी निभायेंगे ताकि देश का युवा देश के काम आ सके बताते चलें कि शिक्षक दिवस पर आज पौड़ी जिले से भी 3 शिक्षको को शैलेश मटियानी पुरूस्कार से देहरादून में सम्मानित किया गया है जबकि 22 शिक्षको को शैक्षिक पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है जो पौड़ी जिले के लिये गर्व की बात है
डीएम पौड़ी और एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने जिले के 60 शिक्षको को पौड़ी में सम्मानित किया और उम्मीद की कि आने वाले सालों में शिक्षा स्तर को सुधार लानेे वाले शिक्षक भविष्य में इसी तरह से राज्य का नाम रौशन कर शैलेश मटियानी पुरूस्कार के लिये भविष्य में चुने जायेंगे।