रूद्रप्रयाग: जनपद की समस्याओं को सनुने एक बार फिर बस में सवार होकर पहॅूचें डीएम मयूर दीक्षित ऊखीमठ। जनता और अधिकारीयों के बीच आपसी सांमजस्य स्थापित करने के लिए रूद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने एक नयी पहल शुरू की है।
सरकारी धन की मित्व्यता को कम करने जनता की समस्या का समाधान त्वरित गति से हो गाडियों का लावलस्कर कम हो इसी उद्धेश्य से जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने एक मिशाल पेश की है। और सरकार जनता के द्धार बस से शुरू की है। आज ऊखीमठ में बीडीसी बैठक है। और सभी जनपदीय अधिकारी बस में सवार होकर टीम लीडर के साथ जा रहे है।