• Thu. Oct 5th, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा एनआईटी का दीक्षांत समारोह, एनआईटी के छात्रों को मिला 13 लाख पैकेज तक का प्लेसमेंट

Sep 9, 2022
Recruitment process started for various posts in NIT
Spread the love

श्रीनगर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर उत्तराखंड़ के तीन छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने चयनित छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर ने संस्थान में छात्रों के प्लेसमेंट की जानकारी देते हुए प्रो. अवस्थी ने कहा कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के दो छात्रं, अनुपम पंवार और सचिन शाह को 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ चुना गया है और चार छात्रों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह के साथ इंटर्नशिप की पेशकश की गई है।

सितंबर के पहले सप्ताह में पूर्वी गोयल को 16 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ अगले सेमेस्टर के लिए 50 हजार रुपये प्रतिमाह की इंटर्नशिप भी प्राप्त हुई है। इसके अलावा अगस्त 2022 से दिसंबर 2022 तक वर्तमान सेमेस्टर के लिए 05 छात्रों को पहले से ही प्रशिक्षु के रूप में चुना जा चुका है। अभी तक सत्र 2022-23 के दौरान प्लेसमेंट का औसत पैकेज लगभग 13 लाख रुपये प्रतिवर्ष है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस साल संस्थान का औसत पैकेज और प्लेसमेंट पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहेगा। इसके साथ ही प्रो. अवस्थी ने आवश्यक शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधी गतिविधियों जैसे दीक्षांत समारोह का हर वर्ष आयोजन करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने, परियोजनाओं को लिखने और बाहरी फंडिंग एजेंसियों को पेटेंट दाखिल करने और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संगठनों के साथ सहयोग पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि संस्थान का तीसरा दीक्षांत समारोह सितंबर 2022 के अंतिम सप्ताह के दौरान निर्धारित है। इसके अलावा प्रो. अवस्थी ने बताया कि बी.टेक अंतिम वर्ष के 6 छात्रों की टीम ने आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई किया और भाग लिया। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों के अथक प्रयासों से संस्थान हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। निदेशक प्रो. अवस्थी और प्रभारी कुलसचिव डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page